Hindi, asked by singjvikrantqw, 8 months ago

बालगोबिन भगत पतोहू के पुनर्विवाह के रूप में समाज की किस समस्या का समाधान प्रस्तुत करना चाहते हैं ?स्पष्ट कीजिए|​

Answers

Answered by bhatiamona
8

बालगोबिन भगत पतोहू के पुनर्विवाह के रूप में समाज की किस समस्या का समाधान प्रस्तुत करना चाहते हैं ?स्पष्ट कीजिए|​

बालगोबिन भगत पाठ राम वृक्ष बोनीपुरी के द्वारा लिखी गई है | बालगोबिन भगत पाठ पाठ का मुख्य पात्र है |

बालगोबिन भगत पतोहू के पुनर्विवाह के रूप में समाज में स्त्रियों के प्रति होने वाली प्रथाओं को खत्म करना चाहते थे| वह समाज में फैली प्रचलित मान्यताओं को नहीं मानते थे|

उन्होंने अपने बेटे की मृत्यु के बाद अपनी पुत्र बहु को पुनर्विवाह  के लिए उसे अपने घर भेज दिया था| वह विधवाओं के साथ होने वाले अत्याचारों वाली समस्या का समाधान प्रस्तुत करना चाहते थे|वह साधुओं द्वारा भिक्षा मांगकर भोजन की  परंपरा को नहीं मानते थे|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/13095040

बालगोबिन भगत के संगीत को जादू क्यों कहा गया है?

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

https://brainly.in/question/15398110

बालगोबिन भगत की दिनचर्या लोगों के अचरज का कारण क्यों थी?

Similar questions