बालगोबिन ने समाज सुधारक की तरह कौन-कौन से कार्य किए?
Answers
Explanation:
Please like my answer.
Hope this answer will help you in my opinion
बालगोबिन ने समाज सुधारक की तरह कौन-कौन से कार्य किए?
बालगोबिन भगत ने समाज सुधार के अनेक कार्य किये। बालगोबिन भगत सामाजिक मान्यताओं को नहीं मानते थे। उन्होंने अपने पुत्र की मृत्यु के बाद उसका क्रिया कर्म सामाजिक परंपराओं के विरुद्ध किया और कोई भी कर्मकांड किए बिना उसका श्राद्ध संस्कार कर दिया।
उन्होंने अपने पुत्र की चिता को अग्नि भी अपने पुत्र वधू से दिलवाई। अपने पुत्र की मृत्यु के समय उन्होंने सामान्य लोगों की तरह शोक व्यक्त करने की जगह उसके शव के पास गीत गाकर अपने भाव प्रकट किए, क्योंकि वह कबीर पंथ को मानते थे और हर दुख को जीवन का एक आवश्यक हिस्सा मानते थे, वे हर दुख में एक सुख की शुरुआत देखते थे।
बालगोबिन भगत ने सामाजिक मान्यताओं के विरुद्ध जाकर अपनी पुत्रवधू का विवाह कराने का प्रयास किया, जबकि उस समय विधवा विवाह का प्रचलन नहीं था।
बालगोबिन भगत कहने को साधु स्वभाव के थे, लेकिन वे भिक्षा मांग कर खाने के विरोधी थे और अपने परिश्रम द्वारा धन अर्जित करके जीवन यापन करते थे।
#SPJ3
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌
कुछ और जानें...
बालगोबिन भगत की दिनचर्या लोगों के अचरज का कारण क्यों थी?
https://brainly.in/question/15398110
आपकी दृष्टि में भगत की कबीर पर अगाध श्रद्धा के क्या कारण रहे होंगे?
https://brainly.in/question/15398114