Hindi, asked by abhiyukt69anwar, 8 months ago

बालक भोलानाथ को कन्हैया के नाम् से कौन् पुकारते थे ?​

Answers

Answered by as5123106
1

Answer:

Explanation:

बालक भोलानाथ को कन्हैया कौन और कैसे बनाता था?इसका क्या कारण था?

यह प्रश्न माता का अंचल पाठ से लिया गया है | माता का अंचल  पाठ शिवपूजन सहाय  द्वारा लिखा गया है|इस कहानी में यह दिखाया गया है कि बच्चा चाहे लाख अपने पिता के पास समय व्यतीत करता हो लेकिन भरपेट खाना तो उसे माँ ही खिला पाती है।

माँ बालक भोलानाथ को कन्हैया बनाने के लिए के सिर पर बहुत सारा तेल लगता देती थी |इसके बाद वह उसका उबटन करती। भोलानाथ की नाभि और माथे पर काजल का टीका लगाती | उसकी चोटी बना देती थी , उस में फूलदार लट्टू बांधकर रंगीन कुर्ता और टोपी पहना देती थी और उसे कन्हैया बना देती थी |

इसका यह  कारण था कि माँ का भोलानाथ के प्रति लाड़ प्यार की भावना को दर्शाती थी| वह उसके साथ खेलती थी उसे सब कुछ सिखाती थी|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Similar questions