Hindi, asked by latheefajas71, 16 days ago

बालक चंद्रशेखर ने आजादी की लड़ाई में अपना योगदान कैसे दिया ?​

Answers

Answered by adidesle
1

Answer:

आजाद का प्रारम्भिक जीवन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्थित भाबरा गाँव में बीता अतएव बचपन में आजाद ने भील बालकों के साथ खूब धनुष-बाण चलाये। इस प्रकार उन्होंने निशानेबाजी बचपन में ही सीख ली थी। बालक चन्द्रशेखर आज़ाद का मन अब देश को आज़ाद कराने के अहिंसात्मक उपायों से हटकर सशस्त्र क्रान्ति की ओर मुड़ गया।

Explanation:

hope it helps you

Answered by shipraabhiawasthi
0

Answer:

जिस स्वतंत्र भारत में आज हम श्वास ले रहे हैं उसे परतंत्रता की जंजीरों से मुक्त कराने में न जाने कितने ही क्रांतिकारियों ने अपने प्राण न्योछावर किए, सीने पर गोलियां खाईं और फांसी के फंदे को गले लगाकर अपना सर्वस्व न्योछावर करने में कभी पीछे नहीं हटे। देश के ऐसे ही क्रांतिकारियों में एक नाम है चन्द्रशेखर आजाद का, जिन्हें देश एक महान युवा क्रांतिकारी और देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले एक वीर सपूत के रूप में जानता है।

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, महान स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई, 1906 को मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के भाबरा ग्राम में हुआ था। इनके पिता का नाम पंडित सीताराम तिवारी एवं माता का नाम जगदानी देवी था। झाबुआ जिले में भील बालकों के साथ खेलते हुए चन्द्रशेखर आजाद ने धर्नुविद्या सीख ली थी और निशानेबाजी में वे अच्छी तरह पारंगत थे। 14 वर्ष की आयु में चन्द्रशेखर तिवारी ने बनारस में एक संस्कृत पाठशाला में पढ़ाई की। 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड ने चन्द्रशेखर को झकझोर कर दिया था। 1921 में वह अपने कुछ साथी छात्रों के साथ अंग्रेजों के खिलाफ गांधीजी के असहयोग आंदोलन से जुड़ गए, इस आंदोलन में कई गिरफ्तारियां हुईं जिसमें चंद्रशेखर की भी गिरफ्तार कर लिया गया। जज के सामने पेश होने पर जज ने जब चन्द्रशेखर से उनका परिचय पूछा तो चन्द्रशेखर ने जवाब में कहा- मेरा नाम आजाद है, मेरे पिता का नाम स्वतंत्रता है और मेरा निवास स्थान जेल है। चन्द्रशेखर को 15 कोड़ों की सजा सुनाई गई। हर कोड़े पर चन्द्रशेखर ने दर्द से कराहने के बजाए वन्दे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए। इसके बाद से लोग चन्द्रशेखर तिवारी को चन्द्रशेखर तिवारी नहीं बल्कि चंद्रशेखर आजाद के नाम से पुकारने लगे थे।

1922 में असहयोग आंदोलन के बंद हो जाने के बाद चन्द्रशेखर आजाद का मानस अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति रचकर देश के लिए कुछ कर गुजरने बन चुका था। इसी समय चन्द्रशेखर आजाद की मुलाकात हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन क्रांतिकारी दल के संस्थापक राम प्रसाद बिस्मिल से हुई, जिनके साथ जुड़कर चन्द्रशेखर आजाद ने अंग्रेजों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और अंग्रेजों से देश को मुक्त कराने की कसम खाई।

1925 में चन्द्रशेखर आजाद राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व वाले उत्तर भारत के हिन्दुस्तानी प्रजातांत्रिक क्रांतिकारी दल में शामिल हुए और प्रमुख क्रांतिकारियों के साथ मिलकर ऐतिहासिक काकोरी कांड को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए। इस घटना ने ब्रिटिश सरकार को हिलाकर रख दिया था। इस घटना के बाद राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह इत्यादि क्रांतिकारियों को मृत्यु दंड दिया गया। अपने साथियों की मौत से दुःखी चन्द्रशेखर आजाद ने संस्था का पुनर्गठन किया और भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू जैसे क्रांतिकारियों के साथ मिलकर अंग्रेजों की हुकूमत को हिलाकर रख दिया।

HOPE IT'S HELP YOU

Similar questions