Hindi, asked by shyampalsingh9165, 9 months ago

:)
बालक का पोर्टफोलियो विद्यालय में तैयार किया जाता है
(i) विद्यार्थी द्वारा
(ii) शिक्षकों द्वारा
(iii) अभिभावकों द्वारा
(iv) प्राचार्य द्वारा​

Answers

Answered by shalini1nilanshi
0

Answer: b

Explanation:

Answered by UsmanSant
0

(ii) शिक्षकों द्वारा

  • बालक का पोर्टफोलियो विद्यालय में शिक्षकों द्वारा तैयार किया जाता है।
  • पोर्टफोलियो एक प्रकार का रिपोर्ट–कार्ड अथवा फाइल होता है।
  • इसमें विद्यार्थी की शैक्षिक और गैर शैक्षिक, हर तरह की जानकारियों को क्रमबद्ध तरीके से एकत्रित करके रखा जाता है।
  • पोर्टफोलियो विद्यार्थी की विद्यालय में तमामउपलब्धियों और कमियों का रिकॉर्ड है।
  • इसकी मदद से विद्यार्थी का मूल्यांकन किया जाता है और उसमे जो कमियां होती हैं उसमे सुधार करने की कोशिश की जाती है।
  • पोर्टफोलियो को सामान्य रूप से शिक्षकों द्वारा तैयार किया जाता है, जो प्रगति प्रमाण पत्र के रूप में भी अभिवावको के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है।

#SPJ2

Similar questions