Hindi, asked by samyakkakade792, 1 year ago

बालक को रोते देखकर मैंने उससे रोने का कारण पुछा l (मिश्र वाक्य)​

Answers

Answered by shishir303
3

प्रश्न में दिये गये वाक्य का रूपांतरण इस प्रकार होगा...

बालक को रोते देखकर मैंने उससे रोने का कारण पुछा  (सरल वाक्य)

मिश्र वाक्य ► जब मैने बालक को रोते देखा तो मैने उससे रोने का कारण पूछा।

मिश्र वाक्य में एक प्रधान वाक्य होता है, एक या एक अधिक आश्रित वाक्य होते हैं। प्रधान वाक्य से अन्य वाक्य जुड़े रहते हैं, अर्थात इन वाक्यों का विधेय प्रधान वाक्य के ऊपर आश्रित होता हैं, और प्रधान वाक्य के बिना ये निर्रथक होते हैं।  

रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं...  

1. सरला वाक्य  

2. संयुक्त वाक्य  

3. मिश्र वाक्य  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

2 निर्देशानुसार उत्तर लिखिए-  

(क)जो लोग ईर्ष्या करते हैं मुझे पसंद नहीं। (सरल वाक्य में बदलिए)  

(ख)वे लोग घूमने के लिए बगीचे में गए थे। (मिश्र वाक्य में बदलिए)  

(ग) केले खाकर बंदर चला गया। (संयुक्त वाक्य में बदलिए)  

(घ) जो लोग मेहनती होते हैं वे उन्नति करते हैं (सरल वाक्य में बदलिए)  

https://brainly.in/question/14878892#

..........................................................................................................................................  

निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार परिवर्तित कीजिए I  

(क) कई लोग नदी में स्नान करके लौट आए I (संयुक्त वाक्य में)  

(ख) वह इतना घबराया हुआ था कि वह कुछ कह नहीं पा रहा था I (सरल वाक्य में)  

(ग) मोहन लंबा है, इसलिए वह पेड़ से फल तोड़ सकता है I (रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए)

https://brainly.in/question/14564112

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by Riya72114
0

जैसे ही मैंने बालक को रोते देखा वैसे ही मैंने उससे रोने का कारण पुछा ।

HOPE IT HELPS

PLEASE MARK ME BRAINLIEST ☺️

Similar questions