Hindi, asked by iramaryam09, 4 months ago

बालक को यदि हम राष्ट्र की अमूल्य निधि के रूप में देखना चाहते हैं तो उसे एक ऐसा आदर्श वातावरण प्रदान करना पड़ेगा जिसमें निर्बाध गति से उसका चहुंमुखी विकास हो सके । स्वच्छ ,शांत ,भय मुक्त और स्वास्थ्यप्रद वातावरण में ही बालक की कोमल भावनाएं सुरक्षित रह सकती हैं । बालक की सुकोमल भावनाओं को आघात पहुंचाना सामाजिक अपराध है । राष्ट्र का यह पुनीत कर्तव्य है कि वह प्रत्येक बालक को ऐसा वातावरण उपलब्ध कराए कि उसमें हीन भावना ना पनपने पाए । हीन भावना से ग्रसित बालक बड़ा होने पर समाज के प्रति अपने कर्तव्य को सही रूप में निर्वाह नहीं कर सकता।



1. राष्ट्र का पुनीत कर्तव्य क्या है ?
a) बच्चे को सुविधाएं प्रदान करना
b) बच्चे में हीन भावना न पनपने देना
c) बच्चे को सबल वातावरण प्रदान न करना

Answers

Answered by pinkydevibth
2

Answer:

1.b) is correct answer

Similar questions