बालक से उसकी उम्र और योग्यता के ऊपर कौन-कौन से प्रश्न पूछे गए
Answers
बच्चे से उसकी उम्र और योग्यता से ऊपर अनेक प्रश्न पूछे गए। बच्चे से यह पूछा गया कि धर्म की विशेषताएं और उनके दस लक्षण क्या हैं? नौ रसों के नाम क्या है और उनके उदाहरण क्या है? पानी के 4 डिग्री और चंद्रग्रहण के तहत ठंडा होने के बाद भी मछली जीवित कैसे रह जाती है? इंग्लैंड के राजा हेनरी आठवें की पत्नियों के नाम क्या हैं? पेशवा के शासनकाल की विशेषतायें क्या हैं?
ये सारे सवाल एक आठ वर्षीय बालक की उम्र के हिसाब से उसके लिए जटिल थे। इस तरह बच्चे से उसकी उम्र और उसकी योग्यता से कहीं अधिक ऊपर के सवाल पूछे गए।
(सुमिरिनी के मनके – बालक बच गया ♦ कक्षा - 12)
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
‘सुमिरिनी के मनके’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
प्रश्न 10. 'ढेले चुन लो' निबंध के माध्यम से लेखक ने किन लोकविश्वासों से प्रचलित मान्यताओं का चित्रण किया है ?
https://brainly.in/question/26736637
═══════════════════════════════════════════
समय पूछ लो और काम चला लो पंक्ति में निहित संदेश को आप समाज के लिए कितना उपयोगी मानते हैं
https://brainly.in/question/25917492
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
ओसवाल की प्रसिद्धि का कारण लिखें