Hindi, asked by amankuman145, 8 months ago

बालक द्वारा लड्डू मांगने पर लेखक ने सुख की सांस क्यों ली​

Answers

Answered by thakuradityakumar138
16

Answer:

ya kya ..............h......

Answered by franktheruler
6

बालक द्वारा लड्डू मांगने पर लेखक ने सुख की सांस ली क्योंकि लेखक को अब लगा कि बालक में बचपाना अभी जीवित है

  • लेखक जब बालक से मिला तब लेखक को वह सामान्य बालक ही लगा परन्तु वह अधिक नहीं बोलता था।
  • लेखक समझ गया कि पिता ने उस बालक को उम्र से अधिक समझदार व परिपक्व बना दिया है।
  • वह बालक अपनी उम्र से अधिक गंभीर विषयो पर उत्तर देता, यह बात लेखक को अजीब लगा।
  • लेखक दुखी हो गया, उसे लगा कि पिता ने उसकी योग्यता को अधिक उभारा है जिससे उस बालक का बालमन मर चुका था।
  • बच्चे का समझदार होना अच्छा है परन्तु यदि बच्चा खेलकूद व जीवन के छोटे छोटे सुख छोड़कर बड़े लोगों की तरह जीवन की समस्यायों में पिसकर रह जाए तो यह बालक के लिए अच्छा नहीं होता। समाज के लिए भी यह बात सुखकारी नहीं होती।
  • बालक ने जब इनाम में लड्डू की मांग की तब लेखक यह सोचकर प्रसन्न हुआ कि उसमें बचपन अभी जीवित है।
Similar questions