India Languages, asked by Karanbhutna9013, 1 year ago

बालकस्य पितुः किं नाम आसीत्? (बालक के पिता का क्या नाम था?)

Answers

Answered by nayanchu
0

Answer:

ejejjekejdkkdkfkflfp

Answered by shishir303
0

बालकस्य पितुः दुष्यन्तः नाम आसीत्।

(बालक के पिता का दुष्यन्त नाम था।)

Explanation:

बालकस्य नाम सर्वदमन् आसीत्

अर्थात..

बालक का नाम सर्वदमन् था।

बालकः सर्वदमनः मातुः सकाशं गन्तुं इच्छित्।

अर्थात  

बालक सर्वदमन मां के साथ जाना चाहता है।

बालक सर्वदमन की कलाई पर उसकी सुऱक्षा के लिये एक गण्डा बांधा गया था, जो भगवान मारीच ने अपराजिता नामक औषधि से बनाकर बांधा था। इस औषधि से बने गण्डे की विशेषता यह थी कि यदि यह गण्डा धरती पर गिर जाए तो बालक के माता-पिता और स्वयं बालक के अलावा दूसरा कोई इस गण्डे को नहीं उठा सकता। यदि कोई उठाने की कोशिश करेगा तो यह गण्डा उसे साँप बनकर डँस लेगा।

Similar questions