बोलने की प्रबल इच्छा शक्ति के कारण हेलेन
क्या करती थी?
please don't spam
Answers
¿ बोलने की प्रबल इच्छा शक्ति के कारण हेलेन क्या करती थी ?
✎... प्रबल इच्छाशक्ति के बल पर हेलन केलर ने वह कर दिखाया, जो एक उदाहरण बन गया। हेलन केलर बचपन में एक ऐसी बीमारी से ग्रस्त हो गई, जिसके कारण उसके बोलने सुनने और देखने की क्षमता खत्म हो गई। ऐसे समय में उसके माता-पिता को उसको शिक्षा दिलाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। अंततः एक ऐसा शिक्षक मिल ही गया और उसकी सहायता से हेलन केलर ने ना केवल अच्छी शिक्षा हासिल की बल्कि अपनी विकलांगता पर विजय पाई और अपनी बोलने देखने और सुनने की शारीरिक कमियों के बावजूद भी एक आम आदमी की भांति अपना जीवन जिया। हेलन केलर ने स्नातक की डिग्री हासिल की और अनेक किताबें भी लिखीं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
प्रबल इच्छाशक्ति के बल पर हेलन केलर ने वह कर दिखाया, जो एक उदाहरण बन गया। हेलन केलर बचपन में एक ऐसी बीमारी से ग्रस्त हो गई, जिसके कारण उसके बोलने सुनने और देखने की क्षमता खत्म हो गई।