Hindi, asked by birubkj, 7 months ago

बोलने की प्रबल इच्छा शक्ति के कारण हेलेन
क्या करती थी?
please don't spam


pv057966: hi
birubkj: hehe
pv057966: what r we doin here lol
birubkj: XD
pv057966: xD
pv057966: gone mad xD xD
birubkj: Now stop here r so much ears and eyes too XD
pv057966: yeah xD

Answers

Answered by shishir303
5

¿ बोलने की प्रबल इच्छा शक्ति के कारण हेलेन  क्या करती थी ?

✎...  प्रबल इच्छाशक्ति के बल पर हेलन केलर ने वह कर दिखाया, जो एक उदाहरण बन गया। हेलन केलर बचपन में एक ऐसी बीमारी से ग्रस्त हो गई, जिसके कारण उसके बोलने सुनने और देखने की क्षमता खत्म हो गई। ऐसे समय में उसके माता-पिता को उसको शिक्षा दिलाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। अंततः एक ऐसा शिक्षक मिल ही गया और उसकी सहायता से हेलन केलर ने ना केवल अच्छी शिक्षा हासिल की बल्कि अपनी विकलांगता पर विजय पाई और अपनी बोलने देखने और सुनने की शारीरिक कमियों के बावजूद भी एक आम आदमी की भांति अपना जीवन जिया। हेलन केलर ने स्नातक की डिग्री हासिल की और अनेक किताबें भी लिखीं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by AYANRUJ
2

Answer:

प्रबल इच्छाशक्ति के बल पर हेलन केलर ने वह कर दिखाया, जो एक उदाहरण बन गया। हेलन केलर बचपन में एक ऐसी बीमारी से ग्रस्त हो गई, जिसके कारण उसके बोलने सुनने और देखने की क्षमता खत्म हो गई।

Similar questions