बोलने में कौशल का क्या आशय है
Answers
Answered by
3
Explanation:
मौखिक अभिव्यक्ति कौशल (बोलना):- एक व्यक्ति द्वारा अपने भावों और विचारों को दूसरों के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु ध्वनि संकेत युक्त भाषा का प्रयोग मौखिक अभिव्यक्ति कहलाता है। परन्तु वह भाषा श्रोता को समझ भी आये, इसलिए वह अभिव्यक्ति स्पष्ट, सहज, शुद्ध, स्वाभाविक, उसके मानसिक स्तर के अनुरूप एवं विचार क्रमबद्ध होनी चाहिए।
Answered by
0
बोलने में कौशल का आशय भाव और विचार को मौखिक भाषा के माध्यम से अभिव्यक्त करने की एक क्रिया l
- बोलने की कला, कौशल का संदर्भ बच्चों से होता है l
- बच्चों में बोलने का कौशल विकसित करने का अर्थ है उन्हें मौखिक भाषा के माध्यम से भावनाओं और विचारों को व्यक्त करने की प्रक्रिया में कुशल बनाना l
- यह काम एक-दो दिन, महीने या साल में नहीं हो सकता, इसके लिए शिक्षा के हर स्तर पर लगातार प्रयास करने की जरूरत है। यह स्कूलों में प्रवेश लेने से पहले होता है लेकिन इसकी अपनी सीमा होती है और यह सीमा बहुत कम होती है।
- परिवारों में, बच्चे अपनी भावनाओं और विचारों को घरेलू भाषा (बोली) में व्यक्त करना सीखते हैं, स्कूलों में उन्हें सार्वभौमिक भाषा के माध्यम से अपनी भावनाओं और विचारों को व्यक्त करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। इसके लिए हमें स्कूली शिक्षा के विभिन्न स्तरों पर अलग-अलग कार्य करने होंगे।
For more questions
https://brainly.in/question/17631447
https://brainly.in/question/45023201
#SPJ6
Similar questions