Hindi, asked by abuzarkhan2, 1 month ago

' बिलस्य' इत्यस्मिन् पदे का विभक्तिः? (​

Answers

Answered by llEmberMoonblissll
12

"" ❤️ Answer ❤️ ""

वाक्य में प्रयुक्त शब्द का, वाक्य में आई क्रिया से जो सम्बन्ध होता है, उसके अनुसार शब्द में जो विभक्ति लगती है, उसे कारक विभक्ति कहते हैं; यथा—क्रिया के कर्ता में प्रथमा, क्रिया के कर्म में द्वितीया इत्यादि।

जो विभक्ति, वाक्य में प्रयुक्त किसी उपपद (पद-विशेष) के कारण लगती है, वह उपपद-विभक्ति कहलाती है; यथा-‘सह’ के योग में तृतीया, ‘नम:’ के योग में चतुर्थी आदि।

कारक-विभक्तिः

1. कर्ता कारक-(NominativeCase)

राधिका गच्छति। -राधिका–कर्ता-प्रथमा विभक्तिः

कर्ता = वाक्य में आई क्रिया को करने वाला (Agent of the action/Subject of the sentence)

2. कर्म कारक-(AccusativeCase)

राधिका विदेशं गच्छति। विदेशम्-कर्म-द्वितीया विभक्तिः

कर्म = वाक्य में आने वाली क्रिया का कर्म (Object of action in the sentence)

3. करण कारक-(Instrumental Case)

सा वायुयानेन गच्छति। -वायुयानेन–करण-तृतीया विभक्तिः

करण = क्रिया का साधन, उपकरण (Instrument of the action.)

(That for which/whom an action is done/Purpose of the action.)

5. अपादान कारक -(Ablative Case)

सा गृहात् गच्छति। -गृहात् अपादान-पञ्चमी विभक्तिः

अपादान = क्रिया का स्रोत जहाँ से (क्रिया के करने अथवा होने में) पृथक् हुआ जाता है। (Source of action Point of separation in the course of an action.)

6. सम्बन्ध कारक -(Genitive Case) ।

राधिका भारतस्य नागरिका। -भारतस्य-सम्बन्ध-षष्ठी विभक्तिः

सम्बन्ध = सम्बन्ध, रिश्ता; (Relationship)

7. अधिकरण कारक -(Locative Case)

सा अमेरिका देशे पठिष्यति–अमेरिकादेशे-अधिकरण-सप्तमी विभक्तिः

अधिकरण = क्रिया का आधार/स्थान, समय आदि-(Location of the action in respect of place, time etc.)

☺️ Always keep smiling ☺️

Answered by deepak9140
4

Explanation:

जो विभक्ति, वाक्य में प्रयुक्त किसी उपपद (पद-विशेष) के कारण लगती है, वह उपपद-विभक्ति कहलाती है; यथा-'सह' के योग में तृतीया, 'नम:' के योग में चतुर्थी आदि।

Similar questions