Hindi, asked by sanket2004, 1 year ago

बालश्रम की रोकथाम पर अनुछेद बहुत छोटा

Answers

Answered by Musi14
1
बाल श्रम एक बीमारी है ।जो सिर्फ बढते ही जा रही है ।इसका कारण है ग़रीबी, बेरोज़गारी और आदी ।लेकिन इससे बडा भी एक कारण है, जो है अशिक्ख्या। हमारे देश में आज बहुत से लोग और बच्चे हैं जो की अनपढ़ हैं ।जिस कारण ये बाल श्रम बढता ही जा रहा है ।हम लोग देखते हैं की कुछ बच्चे ढाबे, किसी बडे लोगों के घर में, रलवे स्टेशन में और आदी जगह में काम कर रहे हैं ।देखते हुए भी हम लोग कुछहमे नहीं कर रहे हैं ।हम सिर्फ दिखाने के बोलते हैं ।
लेकिन इसे हटाने के लिए कुछ नहीं करते । जिस कारण हमारा देश प्रगती में पिछे रह गया है । हमें पता है कुछ नामुमकिन नही है इस दुनिया में ।लेकिन बात यह है की हम कोशिश नही करना चाहते ।हम तो सोचते हैं की हमारा क्या है, हम क्यों इस बारे मे सोचे । हमें पता है की बाल श्रम करवाना कानूनी जुर्म है जिसके लिए हमें सज़ा भी हो सकती है । फिर भी हम लोग नहीं सुधारने के लिए तैयार नहीं हैं ।

हमें प्रण लेना चाहिए की हम हर बुराई को अपने देश से दूर रखेंगे। चाहे कुछ भी हो जाए।
Similar questions