Hindi, asked by devanandapv3557, 1 day ago

बिलवासी जी ने जीस तरीके से रुपयों का प्रबंध किया वह सही है या गलत ? यदी बिलटासी जी के स्थान पर आप है तो क्या करेंगे ? विचार प्रकट कीजिए​

Answers

Answered by yash12ch
1

Answer:

बिलवासी जी ने रुपयों का इंतजाम दो तरीकों से किया था

अपनी पत्नी की संदूक से उन्होंने चोरी से रुपये निकाले। इसके लिए उन्होंने अपनी सोती पत्नी के गले की चेन से ताली निकाली और चुपचाप रुपये निकाले थे। उनका यह तरीका गलत था क्योंकि उनकी पत्नी इस बीच यदि जाग जाती तो घर में बवंडर खड़ा हो जाता।

रुपयों के प्रबंध के लिए उन्होंने जो दूसरा तरीका अपनायी उसे भी उचित नहीं कहा जा सकता है क्योंकि उन्होंने एक अनजान अंग्रेज को बेवकूफ बनाया था। इससे उनको स्वार्थ तथा मनोविनोद तो पूरा हो गया पर यदि बाद में इस अंग्रेज को ऐतिहासिक वस्तुओं के नाम पर अपने साथ हुई ठगी का पता चलेगा तो वह भारत की उस संस्कृति जहाँ ‘अतिथि देवो भव’ माना जाता है के बारे में कितना सच मानेगा तथा भारतीयों के प्रति उसके मन में बना विश्वास सदा के लिए टूट जाएगा।

hope it will help you

please mark me as a Brainliest answer

Similar questions