India Languages, asked by Khadijamemon, 11 hours ago

(ब) मुहावरे के अर्थ देकर वाक्य मे प्रयोग कीजिए | 1.सुरलोक सिधारना -​

Answers

Answered by vikasbarman272
0

'सुरलोक सिधारना' मुहावरे का अर्थ - मृत्यु हो जाना।

  • इसके अन्य अर्थ - परलोक वासी होना, परलोक गत, स्वर्गवासी होना।
  • इस मुहावरे का प्रयोग तब किया जाता है जब कोई स्वर्गवासी हो जाए या स्वर्ग को चला जाए l
  • वाक्य प्रयोग - मुकेश के पिताजी 'सुरलोक सिधार गए' है इसीलिए अब उसे अपने जीवन निर्वाह करने में कठिनाइयां आ रही है l
  • मुहावरा : यह अरबी भाषा का एक शब्द है I इसका अर्थ होता है अभ्यास होना I
  • कथन या वाक्य जो किसी विशेष को प्रकट करता है मुहावरा कहा जाता है l

मुहावरों के प्रकार

(1) सादृश्य पर आधारित

(2) शारीरिक अंगों पर आधारित

(3) असंभव स्थितियों पर आधारित

(4) कथाओं पर आधारित

(5) प्रतीकों पर आधारित

(6) घटनाओं पर आधारित

अक्ल पर पत्थर पड़ना – बुद्धि भष्ट हो जाना

वाक्य – रावण विद्वान था लेकिन उसकी अक्ल पर पत्थर पड़ गया था क्योंकि उसने माता सीता का अपहरण किया था l

For more questions

https://brainly.in/question/13833716

https://brainly.in/question/9988915

#SPJ3

Similar questions