Business Studies, asked by AdiBan730, 1 year ago

बीमे के कार्यो में शामिल नहीं है-
(अ) जोखिम का बंटवारा (ब) पूंजी निर्माण में सहायक
(स) ऋण देता (द) इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by nikitasingh79
1

Answer:

बीमे के कार्यो में शामिल नहीं है - ऋण देना

दिए गए विकल्पों से विकल्प (स) ऋण देना सही उत्तर है।  

Explanation:

बीमा के मुख्य कार्य हैं : संरक्षण, जोखिम साझा करना,पूंजी निर्माण में सहायक , निश्चितता प्रदान करना।

बीमा में दो पक्ष होते हैं अनुबंध बीमाकर्ता और बीमाधारक । यह एक ऐसी प्रणाली है जो अपेक्षित जोखिम से जीवन और संपत्ति को सुरक्षित करती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

डीटीएच सेवाएँ रतन की जाती है-

(अ) परिवहन कंपनियाँ (ब) बैंक

(स) सेल्यूलर कंपनियाँ (द) इनमें से कोई नहीं

https://brainly.in/question/12312497

सार्वजनिक संग्रहण के ला दो में शामिल है।

(अ) नियंत्रण ( ब ) लचीलापन

(स) (द) इनमे से कोई नहीं

https://brainly.in/question/12312493

Similar questions