बीमार बिच्छू की सेवा कर बुद्ध ने संघ को कौन सा संदेश दिया है
Answers
बीमार भिक्षुक की सेवा कर बुद्ध ने संघ को कौन सा संदेश दिया है ?
बीमार भिक्षुक की सेवा करके बुद्ध ने संघ को यह संदेश दिया था कि यदि हमारे अंदर मानव मात्र के प्रति, प्राणी मात्र के प्रति करुणा व्याप्त नहीं है, तो बुद्ध संघ में शामिल होना व्यर्थ है।
व्याख्या :
एक बार बुद्ध जब रास्ते में जा रहे थे तो उन्हें दूसरे पंथ का एक बीमार भिक्षुक मिला, जो पीड़ा से कराह रहा था। बुद्ध उसकी हालत देखकर करुणा से भर उठे। बुद्ध ने उसकी साफ-सफाई की। उसको खाना खिलाया और उसे अपने साथ अपने बौद्ध विहार ले आए। फिर उन्होंने अपने शिष्यों को आदेश दिया कि इस भिक्षुक की सेवा करो। शिष्यों ने जब सवाल पूछा तो बुद्ध ने कहा यह एक अभागा भिक्षुक है। इसके बुरे समय में इसके अपनों ने इसका साथ छोड़ दिया। हमें इसके काम आना चाहिए। हम भिक्षुकों का परम धर्म यही है कि दूसरों के दुख में काम आए। अगर हमारे ह्रदय में करुणा नहीं है, प्राणी मात्र के प्रति दया नहीं है तो इस बुद्ध संघ में शामिल होना व्यर्थ है।