बीमार बच्ची ने पिता से क्या इच्छा प्रकट की? उसकी इच्छा पूरी करने के लिए पिता ने क्या किया?
Answers
Answered by
15
प्रस्तुत प्रश्न कविता एक फूल की चाह से लिया गया है जिसके रचियता सियाराम शरण गुप्त हैं।
उत्तर : महामारी के कारण बीमार बच्ची ने अपने पिता के सामने अपने जीवन की आखरी इच्छा रखी कि वह देवी मां के चरणों में चढ़ा हुआ केवल एक फूल चाहती है । अपनी बच्ची की इच्छा पूर्ण करने के लिए उसका पिता मंदिर में जाकर देवी मां के प्रसाद का फूल लेने चला गया परंतु एक शूद्र जाति का होने के कारण उसे मंदिर के प्रांगण से निकाल दिया गया और मंदिर को अपवित्र करने के आरोप में जेल भेज दिया गया ।
पिता अपनी बच्ची की आखरी इच्छा पूरी नहीं कर सका । जेल से बाहर आने के बाद वह अपनी फूल - सी बच्ची को चिता पर जलते हुए देखता है । यह कविता छुआछूत जैसे सामाजिक कुरीतियों पर आधारित है । अपने झूठे अहंकार के कारण वह एक मरती हुई बच्ची की आखरी इच्छा भी पूरी नहीं कर पाए।
Similar questions