बीमार होने के कारण अवकाश लेने के
लिए प्रधानाचार्या प्रधानाचार्मा जी को
माथना पत्र लिखी
Answers
Answered by
6
Answer:
सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य जी,
गुरुकुलपब्लिक स्कूल,
चौक लखनऊ
श्रीमान जी ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र हूँ. कल स्कूल में छुट्टी के बाद घर आते समय साइकिल से गिर जाने के कारण मेरे हाथ में चोट आ गयी है. जिसके कारण मेरे हाथ बहुत तेज दर्द हो रहा है. डॉक्टर ने तीन दिन तक आराम करने को बोला है. अतः श्रीमान जी से निवेदन है मुझे दिनांक…….से…… तक तीन दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें. उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगा ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
रमेश कुमार
कक्षा – 8
तो दोस्तों आशा करता हूँ आपको ये बीमारी की छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश पत्र का नमूना अच्छा लगा होगा. यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई जानकारी या चाहिए हो तो आप कमेंट में मुझसे पूछ सकते है.
Explanation:
mark as brainlest
please thank my answer please..
Similar questions