Hindi, asked by shreyashreejena7890, 5 hours ago

बीमारी के कारण अवकाश प्राप्ति हेतु प्रधानाचार्य को पत्र।​

Answers

Answered by nk7134389
4

Answer:

सेवा में

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

उत्क्रमित उच्च विद्यालय पाथूरिया, गोविंदपुर - 1

विषय :- बीमार के कारण अवकाश

महाशय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं मोo नसीम अंसारी, कक्षा 8th के विद्यार्थी हूं। मुझे अचानक जॉन्डिस हो जाने के कारण मैं विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा। डॉक्टर के परामर्श के अनुसार मुझे 10 दिनों के लिए घर में रहने के लिए कहा गया है।

अतः श्रीमान से निवेदन पूर्वक कहना है कि मुझे 10 दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें।

इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी छात्रा

{ मोo नसीम अंसारी }

Similar questions