बीमारी के कारण अवकाश प्रार्थना पत्र
इन हिंदी
who will answer I will mark as brainlist
Answers
Answer:
सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य जी,
गुरुकुलपब्लिक स्कूल,
चौक लखनऊ
श्रीमान जी ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र हूँ. कल रात से मुझे बुखार आ रहा है. डॉक्टर के वायरल फीवर बताया है. अतः श्रीमान जी से निवेदन है मुझे दिनांक…….से…… तक एक सप्ताह का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें. उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगा ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
रमेश कुमार
कक्षा – 8
you can write by give format
pls thanks my answers and follow me
Answer:
सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य जी,
गुरुकुलपब्लिक स्कूल,
चौक लखनऊ
श्रीमान जी ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र हूँ. कल स्कूल में छुट्टी के बाद घर आते समय साइकिल से गिर जाने के कारण मेरे हाथ में चोट आ गयी है. जिसके कारण मेरे हाथ बहुत तेज दर्द हो रहा है. डॉक्टर ने तीन दिन तक आराम करने को बोला है. अतः श्रीमान जी से निवेदन है मुझे दिनांक…….से…… तक तीन दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें. उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगा ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
रमेश कुमार
कक्षा – 8