बीमार माता जी की सेवा हेतु 3 दिन के अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को पत्र
Answers
Explanation:
honorablemaster
प्रधानाचार्य
दिल्ली पब्लिक स्कूल
हबीबगंज, भोपाल
दिनांक - 9/5/17
विषय - 3 दिन के अवकाश हेतु पत्र
महोदय,
मै कक्षा सातवीं ' स ' का छात्र हूं , मेरी मा की तबीयत बहुत खराब है और मेरे पिताजी टूर पर गए है , मुझे 3 दिन का अवकाश चाहिए , कृपया मुझे अवकाश प्रदान करे।
धन्यवाद
आपका आभारी
दीपक मिश्रा
Priatouri
बीमार मां की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र इस प्रकार है:
Explanation:
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्या जी,
सर्वोदय कन्या विद्यालय
अंबिका विहार
नई दिल्ली -110058
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं नेहा आपके विद्यालय की कक्षा 10वीं की छात्रा हूँ l मेरी माँ कई दिनों से बीमार है और उनकी देखभाल के लिए घर में कोई नहीं है l मेरा एक छोटा भाई है वह इतनी देखभाल नहीं कर सकता l चूँकि मेरे पिताजी गॉंव गए हुए है मुझे अपनी माँ का ख्याल रखने के लिए कृपा 3 दिन का अवकाश प्रदान करे l आपकी अति कृपा होगीl
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारी
शिष्य -नेहा
कक्षा -दसवीं