Hindi, asked by pooja77777724, 6 months ago

१.
बीमार पड़ने पर अब्राहम क्या करते थे?​

Answers

Answered by ramyadukuntla
0

Explanation:

कई बार ऐसा होता कि आप सोकर उठें और सिर भारी लगने लगे, हाथ-पैर में दर्द हो, हल्का बुखार हो और ठंड लग रही हो. बिस्तर छोड़ने की आपकी हिम्मत नहीं हो रही हो. आपके ज़हन में ख़्याल आता है कि दफ़्तर फ़ोन करके कह दूं कि आज तबीयत ठीक नहीं, नहीं आ पाएंगे.

लेकिन, आप करते इसका ठीक उलट हैं. ख़ुद को ज़बरदस्ती घसीटकर बिस्तर से उठाते हैं. तैयार होते हैं. दफ़्तर पहुंच जाते हैं. वहां भी बेमन से काम करते हैं. जबकि अगर आप घर पर रहकर आराम कर लेते तो शायद अगले दिन दफ़्तर में बेहतर ढंग से काम कर पाते.

आख़िर ऐसा क्यों होता है कि आप बीमारी की छुट्टी लेने से कतराते हैं? कहने में संकोच होता है.

'ख़ुद से ज़बरदस्ती'

इसकी कई वजहें होती हैं. बॉस का डर, नौकरी की फिक्र, ज़्यादा काम करने का माहौल या साथियों से मुक़ाबले का दबाव वग़ैरह. इसीलिए लोग अच्छा महसूस नहीं करने पर भी ख़ुद से ज़बरदस्ती करते हैं. बीमार होने पर भी दफ़्तर जाते हैं. कई बार तो लोग बीमारी की हालत में भी ऑफ़िस इसलिए जाते हैं ताकि लोगो को यक़ीन दिला सके कि वो वाक़ई बीमार हैं. अगर आप ऐसा लगातार करते रहे हैं, तो आप ऐसा करने वाले अकेले नहीं हैं.

पूरी दुनिया में लोग बीमार होने पर छुट्टी लेने में संकोच करते हैं. बीमारी की हालत में भी ऑफ़िस जाते हैं. आज जबकि बहुत से लोगों के पास घर से काम करने का विकल्प मौजूद है. फिर भी तबीयत ख़राब होने के बावजूद ऐसे लोग दफ़्तर चले जाते हैं. जब इस बारे में लोगों से सवाल किया गया, तो कमोबेश वही जवाब आए, जो शायद हम-आप देते रहे हैं.

अलसाना

इमेज स्रोत,ALAMY

जैसे कि ब्रिटेन के रहने वाले जॉन स्टोक्स कहते हैं कि वो जब भी बीमार होने पर छुट्टी लेते हैं तो उनके दफ़्तर से एचआर का मेल आता है कि आप बार-बार काम से ग़ायब हो रहे हैं. ये आपको नुक़सान पहुंचाता है. एचआर के नियमों की वजह से लोग बीमार होने पर छुट्टी लेने में संकोच करते हैं. जॉन स्टोक्स बताते हैं कि अगर तबीयत ख़राब होने पर उन्हें छुट्टी लेनी होती है तो कई बार वो अपनी दूसरी छुट्टियों को इस्तेमाल करते हैं. ताकि ये न लगे कि वो बार-बार बीमार पड़ते हैं.

please follow me and make me as brainliest

Similar questions