Hindi, asked by shashanksahu6242, 5 months ago

'बीमारी' शब्द को लेखक ने किन-किन संदर्भो में प्रयोग किया है?​

Answers

Answered by shishir303
13

बीमारी का बीमारी शब्द को लेकर के संदर्भ में प्रयोग किया है। लेखक ने बीमारी शब्द महत्वाकांक्षा, अपेक्षा, प्राणघातक अधिक संदर्भों में प्रयोग किया है।

⏩ लेखक बताता है कि सबकी अपनी-अपनी बीमारी है। लेखक पहले समझता था कि कैंसर, टीबी जैसी बीमारियां ही होती हैं। लेकिन लेखक को अब पता चला कि बीमारी अनेक रूप हैं, जो बाहर से देखने में दिखाई नहीं पड़ती। यह बीमारियां हैं इच्छा, अभिलाषा, आकांक्षा, लालच, अंसतोष की बीमारियां। किसी को टैक्स की बीमारी है। किसी को पचास की जगह केवल चालीस हजार पुस्तके बिक पाने दुख होने की बीमारी, किसी को मकान बनाने के लिये पैसों की कमी की बीमारी है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions