बीमार दादाजी की सेवा करने की सीख देते हुए अपनी छोटी बहन को पत्र लिखिए।
Please help me
Answers
Answer:
प्रिय मित्र!
आपका उत्तर इस प्रकार है –
पता --------
दिनांक -----
प्रिय छोटी बहन,
मेरा प्यार लेना,
तुम्हारी कुशलता और तुम्हारे अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। मुझे यह जानकार बहुत अच्छा लगा कि तुम अपनी पढ़ाई मन लगा कर कर रही हो। दादाजी और दादीजी की उम्र बढ़ रही है। उन्हें देखभाल की आवश्यकता है। पिताजी काम पर चले जाते हैं और माताजी भी घर के कामों में व्यस्त रहती हैं। मुझे पिताजी के पत्र द्वारा पता चला कि दादाजी अस्वस्थ हैं। प्यारी बहन, बुजुर्गों की सेवा करना भी हमारा कर्तव्य है। मैं आशा करता हूँ कि पढ़ाई के साथ-साथ दादाजी की सेहत का भी ध्यान रखोगी। बड़ों की सेवा करने से उनका आशीर्वाद तुम्हें मिलेगा। उनके अनुभव से तुम कुछ सीख पाओगी।
अब मैं पत्र समाप्त करता हूँ । दादाजी का ध्यान रखना। माताजी और पिताजी को मेरा प्रणाम कहना और खूब मन लगाकर पढ़ना।
तुम्हारा बड़ा भाई,
सुरेश
Explanation:
I Hope this answer is helpful for u!