*बाढ़ में सैकड़ों लोग मर गये।इस वाक्य में कौन सा शब्द विशेषता बता रहा है?*
1️⃣ मर गये
2️⃣ सैकड़ों
3️⃣ लोग
4️⃣ बाढ़
please answer me fast it's urgent if your answer is correct then I will mark you brainliest
Answers
सही जवाब है...
2️⃣ सैकड़ों
बाढ़ में सैकड़ों लोग मर गये। इस वाक्य में ‘सैकड़ों’ शब्द विशेषता बता रहा है।
सैकड़ो : विशेषण
विशेषण भेद : परिमाणवाचक विशेषण
परिमाणवाचक विशेषण में किसी संज्ञा या सर्वनाम की मात्रा की विशेषता बताई जाती है।
किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्दों को विशेषण कहते हैं। विशेषण किसी संज्ञा या सर्वनाम शब्द के अंत में लगकर या किसी शब्द से पहले एक विशिष्ट शब्द के रूप में प्रयुक्त होकर संज्ञा या सर्वनाम को एक विशेषता प्रदान करते हैं। इससे उस शब्द को एक वैशिष्ट्य अर्थ मिलता है।
विशेषण मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं...
- संख्यावाचक विशेषण
- गुणवाचक विशेषण
- परिमाण वाचक विशेषण
- सार्वनामिक विशेषण
Explanation:
निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर हिन्दी में 120 शब्दों में पत्र लिखिये।
(i) अपने मित्र को पत्र लिखकर इंटरनेट के प्रयोग से होने वाले लाभ और हानियों पर प्रकाश डालिए । साथ में उसे यह भी बताइए कि इसका सदुपयोग किस प्रकार किया जा सकता है ।
आपके विद्यालय में वन महोत्सव किस प्रकार मनाया गया. इस सम्बन्ध में अपने पिताजी को पत्र लिखिए ।