(B) - मेढ़क के गैस्टूला का अनुप्रस्थ काट।
(B) - T.S. of Gastrula of Frog.
Answers
Answer:
कुम्हड़बतिया कोऊ नाहीं । जे तरजनी देखि मरि जाहीं ।
देखि कुठारू सरासन बाना । मैं कुछ कहा सहित अभिमाना ।
भृगु सुत समुझि जनेऊ बिलोकी । जो कछु कहहु सहौं रिस रोकी ।
सुर महिसुर हरिजन अरू गाई । हमरे कुल इन्ह पर न सुराई
बधे पापु अपकीरति हारें । मारतहू पा परिअ तुम्हारे ।
कोटि कुलिस सम बचनु तुम्हारा
Explanation:
Plz follow me and plz thank me plz nice self what is your name dear
Answer:
मेंढक उभयचर वर्ग का जंतु है जो पानी तथा जमीन पर दोनों जगह रह सकता है। यह एक शीतरक्ती प्राणी है अर्थात् इसके शरीर का तापमान वातावरण के ताप के अनुसार घटता या बढ़ता रहता है। शीतकाल में यह ठंडक से बचने के लिए पोखर आदि की निचली सतह की मिट्टी लगभग दो फुट की गहराई तक खोदकर उसी में पड़ा रहता है।
Explanation:
Step : 1 गैस्ट्रुलेशन अंतस्त्वचा क्षेत्र की सीमांत कोशिकाओं से पृष्ठीय तरफ खांचे के निर्माण के साथ शुरू होता है। ये कोशिकाएं लंबी, संकरी गर्दन वाली फ्लास्क जैसी 'बोतल कोशिकाएं' बनाने के लिए अपना आकार बदलती हैं। खांचे का यह स्थान बाद में ब्लास्टोपोर का निर्माण करता है, जो कि आर्केंटेरॉन में विकसित होता है।मेंढक किसका रूप है?दुनियाभर में मेंढक शुभता का प्रतीक माना जाता है। चीन में इसे समृद्धि और धन के प्रतीक चिह्न के रूप में मान्यता प्राप्त है।
Step : 2 बाह्य निषेचन-जब नर व मादा युग्मक का संलयन मादा के शरीर के बाहर होता है, उसे बाह्य निषेचन कहते हैं। हम देखते हैं कि बसन्त अथवा वर्षा ऋतु में मेंढक तथा टोड पोखर, तालाब और मन्द गति से बहते झरने की ओर जाते हैं। नर और मादा एक साथ पानी में आते हैं तो मादा सैकड़ों अंडे देती है।गेस्टुलेशन शब्द ग्रीक शब्द गेस्टर से बना है जिसका अर्थ है आमाशय तथा मैक ऐवन (1923) के अनुसार, गेस्टुलेशन से तात्पर्य आर्केन्ट्रोन नामक प्राइमोर्डियल गेस्ट्रिक गुहा का निर्माण है।
Step : 3 "दुनिया भर लगभग सभी मेंढकों में यानि करीब 6,000 से ज्यादा प्रजातियों में बाहरी निषेचन ही होता है. लेकिन यह मेंढक उन 10 या 12 प्रजातियों में से है जिनमें आंतरिक निषेचन होता है. उनमें से भी यह एकलौता ऐसा है जो बच्चे को जन्म देता है. जबकि बाकी मेंढक निषेचित अंडे देते हैं."
To learn more about similar questions visit:
https://brainly.in/question/33192504?referrer=searchResults
https://brainly.in/question/42511373?referrer=searchResults
#SPJ2