Hindi, asked by mohdsubhan123450, 7 months ago

बिन बुलाए मेहमान पर अनुच्छेद लिखिए​

Answers

Answered by tanzilkalam65
2

Answer:

राष्ट्रपति ओबामा ने पिछले महीने डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में भोज दिया। उसमें एक ऐसे पति-पत्नी भी पहुंच गए जिन्हें इन्वाइट नहीं किया गया था। वे आए, बड़े-बड़े लोगों से हाथ मिलाया, बातचीत की, फोटो खिंचवाए और चलते बने। अब तक जांच हो रही है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के चलते यह दम्पती घुसपैंठ करने में कामयाब कैसे हो गया? अमेरिका बड़ा दिलचस्प देश है, इत्ती-सी बात पर चिंतित हो रहा है। भारत में तो यह आम बात है। किसी भी शादी में, जहां दो-तीन सौ लोग होते हैं, बिन बुलाए मेहमान आ ही जाते हैं। शान से आते हैं और खा-पी कर चल देते हैं। यह सिलसिला बरसों से चला आ रहा है। यकीन न हो तो एक्टर अनुपम खेर से पूछ लीजिए। करीब 30 साल पहले जब वह राष्ट्रीय नाटय़ विद्यालय के छात्र थे तो समीपवर्ती बंगाली मार्किट इलाके में होनेवाली किसी भी शादी में, अपने एक दोस्त के साथ, पहुंच जाते थे।

मकसद एक ही था- बढ़िया खाना-पीना। हमारा एक दोस्त था गुलशन उर्फ गुल्लू। उसका भी शौक यही था। कहता था कि किसी शादी में कोई भी शामिल हो सकता है। बस, अपने सबसे अच्छे कपड़े पहन कर जाओ। वर और वधू दोनों पक्षों को लगना चाहिए कि आप दूसरे पक्ष के हैं। वहां दो-चार बुजुर्गो को नमस्कार करो। बड़े-बूढ़ों की याददाश्त कमजोर होती है। और फिर, हर किसी के ऐसे रिश्तेदार होते हैं जो मैरिज या मातम के मौके पर ही नजर आते हैं।

Explanation:

Hope I help you

Similar questions