बुनाई की परिभाषा दीजिये । विभिन्न प्रकार की बुनाई को समझाइये।
Answers
बुनाई की परिभाषा दीजिये । विभिन्न प्रकार की बुनाई को समझाइये।
बुनाई से तात्पर्य एक ही गोले से दो फंदों को आपस में गूंथकर वस्त्र बनाए जाने से है। अर्थात एक ही धागे के फंदे बनाकर उन्हें आपस में गूँथकर जो वस्त्र बनाए जाते हैं, वह प्रक्रिया बुनाई कहलाती है। बुनाई द्वारा बने गए कपड़े काफी लचीले होते हैं। बुनाई से अंतर्वस्त्र, टी-शर्ट, मौजे, स्वेटर आदि वस्त्र बनाए जाते हैं।
व्याख्या :
बुनाई के विभिन्न प्रकार इस तरह है :
सादा बुनाई : यह सबसे सरल और प्राचीन मजबूत बनाई है ताना और एक गाने का प्रयोग किया जाता है। इस तरीके में एक ताने और एक बाने का प्रयोग किया जाता है।
रिब बुनाई : इसमें ताने के धागों को मोटा कर दिया जाता है और इस तरह रिब बुनाई कहते हैं।
बास्केट बुनाई : इस तरह की बुनाई संतुलित बुनाई कहलाती है। इस तरह की बुनाई से चटाई आदि बुनी जाती हैं। इस बुनाई में दो ताने और दो बानों का प्रयोग किया जाता है।
ट्विल बुनाई : ट्विल बुनाई बुनाई में तिरछी तरीके से बुनाई की जाती है। इसमें ताने के धागों को बाने के दो या दो से अधिक धागों के ऊपर से निकालकर ताने के किसी एक धागे से निकाल दिया जाता है।