Hindi, asked by ⱮøøɳƇⲅυѕɦεⲅ, 5 hours ago

बुनाई और बधाई में क्या अंतर है​

Answers

Answered by shishir303
3

बुनाई और बधाई में क्या अंतर है​?

बुनाई और बधाई में मुख्य अंतर यह होता है कि बुनाई एक कपड़ा बुनने की विधि है, जिसकी अंतर्गत धागों की सहायता से कपड़ा बुना जाता है। यह कपड़ा सूती कपड़ा, रेशमी कपड़ा, ऊनी कपड़ा या अन्य किसी भी तरह के धागे का कपड़ा हो सकता है। बुनाई की विधि मानव सभ्यता के विकास के साथ ही विकसित हो गई थी।

बधाई संदेश देने का एक व्यवहार है, जो किसी भी मित्र अथवा प्रियजन आदि शुभकामना संदेश देने के लिए प्रयोग में लाई जाता है। बधाई एक तरह का संदेश व्यवहार है जो अपने मित्रजनों, संबंधीगणों, पारिवारिक सदस्यों अथवा अन्य किसी निकटतम सहयोगियों आदि को किसी त्योहार या किसी मांगलिक अवसर पर अथवा उनके जीवन में घटित किसी विशेष शुभ घटना अथवा किसी विशेष उपलब्धि पर शुभकामना संदेश देने की एक विधि है।

#SP3

Learn more:

बुनकर अपने पारंपरिक कार्य को क्यों छोड़ कर जा रहे हैं

https://brainly.in/question/36751236

अपने मित्र को उसके गृह प्रवेश पर बधाई पत्र लिखा

https://brainly.in/question/16760637

Answered by r79609179
1

Answer. ^_^

Explanation:

बुनाई और बधाई में मुख्य अंतर यह होता है कि बुनाई एक कपड़ा बुनने की विधि है, जिसकी अंतर्गत धागों की सहायता से कपड़ा बुना जाता है। यह कपड़ा सूती कपड़ा, रेशमी कपड़ा, ऊनी कपड़ा या अन्य किसी भी तरह के धागे का कपड़ा हो सकता है। बुनाई की विधि मानव सभ्यता के विकास के साथ ही विकसित हो गई थी।

wanna be frend dear :-:-)^_^ ur intro. ??

follow me

Similar questions