Hindi, asked by sejanmobin4jjn, 5 months ago

बिना किसी प्रयास के (मुहावरे का अर्थ)​

Answers

Answered by shishir303
1

बिना किसी प्रयास के’ कोई मुहावरा नही होता।

बल्कि ऐसे कुछ मुहावरे हैं, जिनका अर्थ होता है, बिना किसी प्रयास के पा लेना।

ऐसे कुछ मुहावरे इस प्रकार हैं...

मुहावरा : अंधे के हाथ बटेर लगना

अर्थ : बिना किसी प्रयास के अचानक कुछ मिल जाना।

वाक्य प्रयोग : जहाँ पोस्ट ग्रेजुएट लोग बेरोजगार घूम रहें हैं, वहीं रमेश को बारहवीं पास रमेश को क्लर्क की नौकरी पहले प्रयास में ही मिल गयी है, इसे कहते हैं, ‘अंधे के हाथ बटेर लगना’।

मुहावरा : बिल्ली के भाग्य से छींका फूटना

अर्थ : कोई कठिन काम बिना किसी प्रयास के हो जाना।

वाक्य प्रयोग : मोहन और अशोक ने दोनो ने एक ही नौकरी के लिये आवेदन किया, मोहन की शैक्षणिक योग्यता अशोक से अच्छी होने के बावजूद अशोक उस नौकरी में चयन हो गया, यानि बिल्ली के भाग्य से छींका टूट गया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

ऐसा कोई मुहावरा जिसमें शरीर के दो अंग आते हो

https://brainly.in/question/10463722

.............................................................................................................................................

प्रतीक्षा, ज्ञान, दीपक से संबंधित मुहावरे

https://brainly.in/question/10612246

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions