बिना कोशिका भित्ति वाले कोशिकाओं में क्या नहीं पाया जाता है
Answers
➲ बिना कोशिका भित्ति वाली कोशिका में हरित लवक नहीं पाया जाता।
⏩ कोशिका भित्ति केवल पादप कोशिकाओं में पाई जाती है। इसका मुख्य कार्य कोशिका पादप कोशिका को सुरक्षा के साथ-साथ एक निश्चित आकार व आकृति प्रदान करना है। कोशिका भित्ति सैलूलोज की बनी होती है और कोशिका झिल्ली के बाहर पाई जाती है।
जिस कोशिका में कोशिका भित्ति नही पाई जाती है, वे जंतु कोशिकाएं होती हैं। अर्थात जंतु कोशिका में कोशिका भित्ति नहीं पाई जाती और जंतु कोशिका में हरित लवक भी नहीं पाया जाता है। हरित लवक का मुख्य कार्य पादपों की पत्तियों को हरा रंग प्रदान करना है और प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में सहयोग करना है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
पादप कोशिका एवं जंतु कोशिका के रेखाचित्र बनाकर उनमें तीन अंतर लिखिए।
https://brainly.in/question/11905368
जन्तु कोशिका में कौन सा कोशिकांग नहीं पाया जाता?*
1️⃣ माइटोकांड्रिया 2️⃣ हरित लवक 3️⃣ राइबोसोम 4️⃣ रिक्तिका
https://brainly.in/question/47718578
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○