बिना कसूर के समस्त पद
Answers
Answered by
1
बिना कसूर के समस्त पद
(बिना कसूर के) का समस्त पद है (बेकसूर)और समास का नाम है (तत्पुरुष समास)
तत्पुरुष समास की परिभाषा :- जिस समास का उत्तरपद प्रधान हो और पूर्वपद गौण हो उसे तत्पुरुष समास कहते हैं।
समास की परिभाषा :-
समास का मतलब है संक्षिप्तीकरण। दो या दो से अधिक शब्द मिलकर एक नया एवं सार्थक शब्द की रचना करते हैं। यह नया शब्द ही समास कहलाता है।
समास के छः भेद होते हैं
अव्ययीभाव समास
तत्पुरुष समास
कर्मधारय समास
द्विगु समास
द्वंद्व समास
बहुव्रीहि समास
Similar questions