बेनालियम बीच उथल है पर मछुआरों की पहली पसंद है
Answers
Answer:
गोवा एअरपोर्ट पर बड़े अक्षरों में बिलबोर्ड पर लिखा है ‘स्वागत है धरती के स्वर्ग में’। गोवा विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय भाषण-माला में साहित्य और सिनेमा विषय पर परिचर्चा हुई। गोवा पहुंचते ही मुझे गुलज़ार की ‘माचिस’ के निर्माता बसंत रोड्रिग्ज़ पंडित की याद आई। उन्होंने बताया था कि दशकों पूर्व गोवा में एक शिव मंदिर का निर्माण हुआ। पूजा और हवन के लिए बनारस से ग्यारह पंडित आमंत्रित किए। उनमें से चार पंडित गोवा में ही बस गए। पुर्तगाली प्रभाव में उन्होंने अपने नाम में कुछ शब्द जोड़े। इस तरह बसंत रोड्रिग्ज़ पंडित कहलाए। विशाल भारद्वाज विज्ञापन फिल्म के लिए ‘जिंगल’ बनाते थे और पंडित ने ही उन्हें ‘माचिस’ में संगीत निर्देशन का अवसर दिया। एक दौर में अधिकांश वादक गोवा में जन्मे लोग थे और फिल्म के रिकॉर्डिंग कक्ष पर गोवा का ही आधिपत्य था। वॉन शिरले और सेविस्तान श्रेष्ठ वादक थे। संगीतकार प्यारेलाल के पिता भी वादक थे।
Answer:
please mark me brainiest and follow me