बिना मुकाबले की जीत पर लघु कथा लिखें
Answers
Explanation:
भारत कभी हॉकी का दीवाना देश हुआ करता था, मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर कहा जाता था... लोग कहते हैं कि गेंद उनका कहना मानती थी. भारत ने हॉकी में मेडल और कप तो जीते लेकिन समय के साथ-साथ भारतीय दर्शकों का मन भी बदलता चला गया....जहां पहले स्टीक, बॉल,गोल पोस्ट का धमाल था, वहीं धीरे-धीरे उसकी जगह गेंद,बल्ले और 22 गज की पिच ने ले ली.... भारत में क्रिकेट 1980 के दशक के बाद काफी मशहूर हो गया. जब भारत ने पहली बार विश्वकप जीता था उस वक्त वेस्टइंडीज विश्व की सबसे खतरनाक टीम मानी जाती थी, वेस्टइंडीज को हरा पाना किसी भी टीम के बस की बात नहीं थी....कहा जाता है कि क्रिकेट का जन्म इंग्लैंड में हुआ था, लेकिन इसका पालन-पोषण भारत में हुआ है. भारत में क्रिकेट किस दर्शाया गया है. जैसे किसी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को किस तरह से संचालित किया जाता है, या एक खिलाड़ी को बनाने के लिए उसके पीछे कितने लोगों की मेहनत होती है. 'टीम लोकतंत्रः भारतीय क्रिकेट की शानदार कहानी' पुस्तक में ललित मोदी द्वारा आईपीएल शुरू करने की कवायद, और देश में आईपीएल के छा जाने की कथा जहां आपको क्रिकेट में बाजार के बढ़ते प्रभाव से आपको रूबरू कराएगी, वहीं युवराज सिंह के छह छक्के लगाने की कहानी भी आपको कम रोमांचित नहीं करेगी, ऐसे समय में तो और भी जब युवराज सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अगर आप क्रिकेट के फैन हैं या कभी खेल के क्षेत्र में पत्रकारिता करना चाहते हैं तो आपको यह किताब अवश्य पढ़नी चाहिए....