Hindi, asked by sandeepkushwaha6497, 7 days ago

(ब) निम्नांकित में से सूक्ष्म पेशीय कौशल है - (i) उछलना (ii) कूदना (iii) ब्लॉक बनाना (iv) दौड़ना​

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है...

➲ (iii) ब्लॉक बनाना

✎... दिए गए विकल्पों में ब्लॉक बनाना, सूक्ष्म पेशीय कौशल के अंतर्गत आता है। शेष तीनों विकल्प उछलना, कूदना और दौड़ना स्थूल पेशीय कौशल के अंतर्गत आते हैं। सूक्ष्म पेशीय कौशल और स्थूल पेशीय कौशल शारीरिक विकास की प्रक्रिया हैं, जो बच्चे के शारीरिक विकास में आने वाली प्रक्रियाएं हैं।

जैसे भुजाओं एवं पैरों का उपयोग करना, उछलना, कूदना, दौड़ना, सीढ़ियों पर एक-एक पैर रखते हुए चढ़ना एवं उतरना, तेज दौड़ना, प्रतिस्पर्धा आदि का आनंद लेना तथा सूक्ष्म पेशीय कौशल के अन्तर्गत ब्लॉक बनाना, तर्जनी और अंगूठे की सहायता से वस्तुओं को उठाना, चित्रात्मक पहेलियों को जोड़ना और आँखों की गति के संबंध के कौशल आदि के माध्यम से शरीर विकास की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by prafullbunkar
0

Answer:

Explanation:

5

Similar questions