Hindi, asked by karan7208, 13 hours ago

(ब) निम्रलिखित रुपरेखा के आधार पर कहानी लिखिए :
(4)
सज्जन पिता का गुणवान पुत्र बुरी संगति में फँसना पिता को दुःख-उपदेशों का असर नहीं पिता का बाजार से अच्छे आम खरीदना साथ में एक सड़ा हुआ आम भी लाना- पुत्र को बुलाना- उन आमों के साथ सड़ा आम रखने के लिए कहना दूसरे के लिए कहना- कई आम सड़े हुए पुत्र पर असर सीख।।

Answers

Answered by MohiniRajpoot
14

Answer:

एक गांव में एक किसान रहता है वह बहुत ही सज्जन रहता है उसका और वह अपने बेटे को भी बहुत अच्छी शिक्षा और अनुशासन सील बनाता है परंतु वह देखता है कि उसका बेटा गलत संगति में फंसता जा रहा है मैं उसे समझाने की बहुत कोशिश करता है लेकिन उसका बेटा नहीं समझता फिर एक दिन पिता ने एक युक्ति निकाली उसने अपने बेटे को बाजार जाने के लिए कहा और बाजार से कुछ ताजे आम लाने के लिए कहा उसमें एक सारा आम लाने के लिए भी कहा पिता ने जैसा कहा बेटे ने वैसा ही किया और ताजे आम के साथ-साथ एक सड़ा आम जिला या फिर पिता ने उसे ताजे आमो के साथ साथ उस सड़े हुए आम को भी रखने के लिए कहा फिर अगले दिन उसने फिर से वही टोकरी मंगवाई जिसने उसके बेटे ने आम रखे थे सारे आम खराब हो चुके थे उसका बेटा यह सब देख कर चौक जाता है फिर उसका पिता उसे समझा जाता है कि बुरी संगति से यही होता है अच्छे लोग भी बुरे बन जाते हैं जिस प्रकार ये ताजे आम सड़े हुए आम के साथ सड़ गए इसलिए हमें हमेशा तू संगति ही करनी चाहिए बुरी संगति से दूर रहना चाहिए पिता की यह बात सुनकर बेटा समझ जाता है और अपने पिता से क्षमा मांगने लगता है और उसका पिता खुश हो जाता है और उसे माफ कर देता है उस दिन के बाद से उसका बेटा बुरी लोगो संगति छोड़ देता है और अच्छे लोगों की संगति करता है

Similar questions