Hindi, asked by alan6620, 5 months ago

बेनी माधव सिंह ने पुकारा बेटा बुद्धिमान लोग मूखों की बात पर ध्यान नहीं देते। वह बेसमझ लड़का है। उससे जो कुछ भूल हुई उसे तुम बड़े होकर क्षमा करो।

(ii) उन्होंने बुद्धिमान और मूर्ख शब्दों का प्रयोग किस-किस के लिए किया और क्यों? बेनी माधव सिंह ने श्रोता से किसकी तथा कौन सी गलती क्षमा कर देने का आग्रह किया?​

Answers

Answered by anitasingh30052
7

Answer:

अनुभवी बेनी माधव सिंह ने अपने बेटे का क्रोध शांत करने के लिए कहा कि वे उसकी बातों से सहमत है श्रीकंठ जो चाहे कर सकते हैं क्योंकि उनके छोटे बेटे से अपराध तो हो ही गया है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बुद्धिमान लोग मूर्खों की बात पर ध्यान नहीं देते। लालबिहारी बेसमझ लड़का है उससे जो भी भूल हुई है उसे श्रीकंठ बड़ा होने के नाते माफ़ कर दे।

Explanation:

यह उत्तर आपकी सहायता करेगा

Similar questions