बेनी माधव सिंह ने पुकारा बेटा बुद्धिमान लोग मूखों की बात पर ध्यान नहीं देते। वह बेसमझ लड़का है। उससे जो कुछ भूल हुई उसे तुम बड़े होकर क्षमा करो।
(ii) उन्होंने बुद्धिमान और मूर्ख शब्दों का प्रयोग किस-किस के लिए किया और क्यों? बेनी माधव सिंह ने श्रोता से किसकी तथा कौन सी गलती क्षमा कर देने का आग्रह किया?
Answers
Answered by
7
Answer:
अनुभवी बेनी माधव सिंह ने अपने बेटे का क्रोध शांत करने के लिए कहा कि वे उसकी बातों से सहमत है श्रीकंठ जो चाहे कर सकते हैं क्योंकि उनके छोटे बेटे से अपराध तो हो ही गया है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बुद्धिमान लोग मूर्खों की बात पर ध्यान नहीं देते। लालबिहारी बेसमझ लड़का है उससे जो भी भूल हुई है उसे श्रीकंठ बड़ा होने के नाते माफ़ कर दे।
Explanation:
यह उत्तर आपकी सहायता करेगा
Similar questions