Hindi, asked by kanisharawat0, 10 months ago

बिनु पग चले सुने बिनु काना,कर बिनु कर्म करे विधि नाना।आनन् रहित सकल रेड भोगी,बिनु बानी वक्ता बड़ जोगी।”-काव्य पंक्तियों में कौन-सा रस है? ​

Answers

Answered by bhatiamona
11

बिनु पग चले सुने बिनु काना,कर बिनु कर्म करे विधि नाना।आनन् रहित सकल रेड भोगी,बिनु बानी वक्ता बड़ जोगी।”-काव्य पंक्तियों में कौन-सा रस है ? ​

प्रश्न में दी गई पंक्तियों में शांत रस है |

व्याख्या :

शांत रस में मनुष्य के मन में आनंद का अभाव हो उसे रस कहते है और जब मनुष्य का पूरा ध्यान अध्यात्मिक की और लग जाता है और दुनिया से मोह खत्म होने का भाव उत्पन्न हो जाता है उसके मन को शान्ति प्राप्त होती है उसे शांत रस कहते है |  

Similar questions