Hindi, asked by vipulramanuj24, 3 months ago

बिना सोचे समझे काम करने से क्या हानि होती है​

Answers

Answered by payal128282
257

Answer:

बिना सोचे काम करने के परिणाम

१. हमें पश्चाताप होता है ।

२. हमारा अपना काम बिगड़ जाता है ।

३. हम लोगों की हँसी के पात्र बन जाते हैं

४. हमारे मन में शांति नहीं रहती ।

Answered by shishir303
94

¿ बिना सोचे समझे काम करने से क्या हानि होती है​ ?

✎... बिना सोचे समझे कार्य करने से हमें हमेशा पछताना पड़ता है, क्योंकि जब हम बिना सोचे-समझे कोई कार्य करते हैं तो कुछ ना कुछ गलती अवश्य कर बैठते हैं। इस कारण हमारा कार्य सफल नहीं हो पाता और हमें पछताना पड़ता है।

इसलिए कोई भी एक कार्य करते समय भली-भांति सोच विचार कर लेना चाहिए और उस कार्य से संबंधित अच्छे बड़े पहलुओं पर गौर कर लेना चाहिए ताकि कार्य में असफलता की संभावना बेहद कम हो जाए।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions