बिना तराशा हुआ पत्थर
Answers
‘बिना तराशा हुआ पत्थर’ इस वाक्यांश के लिए उचित शब्द इस प्रकार होगा...
बिना तराशा हुआ पत्थर ➲ अनगढ़
✎... अनेक शब्दों के लिये एक शब्द में एक शब्द के माध्यम से किसी शब्दसमूह के लिये एक विशिष्ट अर्थ प्रदान किया जाता है, और एक शब्द में ही पूरे वाक्यांश का अर्थ समेट लिया जाता है। जैसे...
जो आसानी से प्राप्त हो ➲ सुलभ
जो कठिनता से प्राप्त हो ➲ दुर्लभ
केवल सब्जी खाने वाला ➲ शाकाहारी
माँस खाने वाला ➲ माँसाहारी
जो कार्य पूरा ना किया जा सके ➲ असाध्य
जो कार्य पूरा किया जा सके ➲ साध्य
जो उपकार को याद रखता है ➲ कृतज्ञ
जो उपकार को याद नही रखता ➲ कृतघ्न
जो कभी नहीं मरे ➲ अमर्त्य, अमर
जो पराजित न किया जा सके ➲ अपराजेय
जो सबके मन की बात जानने वाला हो ➲ अन्तर्यामी
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
समाचार देने वाला वाक्यांश के लिए एक शब्द
https://brainly.in/question/37099681
ज्ञान में वृद्धि करने वाला के लिये एक शब्द।
https://brainly.in/question/22013501
अनेक शब्द के लिए एक शब्द बतायें...
१) सिर से पैर तक
२) पूजा पाठ करने वाला
३) इस लोक से सम्बन्ध
४) जंगल की आग
५) मेधा संपन्न व्यक्ति
https://brainly.in/question/15033204
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○