Math, asked by rambaliahirwar9519, 2 months ago

बिन्दुओं (0, 8) और (-8, -5) के भुज व कोटि लिखिए।​

Answers

Answered by heera793
13

Answer:

(0,8)

bhuj (X) =0

koti (Y) = 8

(-8,-5)

(bhuj) (-X) = -8

(koti) (-Y) = -5

Answered by franktheruler
0

बिंदु ( 0,8) का भुज है 0 तथा कोटि है 8

बिंदु (-8, -5) का भुज है -8 तथा कोटि है -5

दिया गया है :

दो बिंदुए (0, 8) और (-8, -5)

ज्ञात करना है :

बिंदु (0, 8) और (-8, -5) के भुज व कोटि

समाधान :

हमें दी गईं बिंदुओं है भुज तथा कोटि ज्ञात करने के लिए भुज व कोटि क्या होते है यह समझना होगा।

किसी बिंदु की y अक्ष से दूरी को उस बिंदु का भुज या x - निर्देशांक कहते है।

किसी बिंदु की x अक्ष से दूरी को उस बिंदु का y - निर्देशांक या कोटि कहा जाता है।

किसी बिंदु के भुज व कोटिं को (x, y) के रूप में प्रदर्शित किया जाता है।

भुज को अंग्रेजी में अब्स्कसा ( abscissa) कहा जाता है तथा कोटि को अंग्रेजी में ( ordinate) ऑर्डिनेट कहा जाता है।

अतः बिंदु ( 0,8) का भुज है 0 तथा कोटि है 8

बिंदु (-8, -5) का भुज है -8 तथा कोटि है -5

#SPJ3

Similar questions