Hindi, asked by BrijmohanNawari8025, 10 months ago

बिन धनशयाम धाम धाम में कौन सा अलंकार है

Answers

Answered by lovelybhardwaj32
3

Answer:

बिन घनश्याम धाम धाम में

अनुप्रास अलंकार है।

Answered by bhatiamona
1

बिनु घनश्याम धाम धाम ब्रजमंडल में’

इन पंक्तियों में अनुप्रास अलंकार की प्रतीति होती है।

Explanation:

अनुप्रास अलंकार की परिभाषा के अनुसार जब किसी काव्य में कोई वर्ण, शब्द या शब्द समूह की पुनरावृति हो तो वहाँ पर अनुप्रास अलंकार होता है। यहाँ पर धाम शब्द की दो बार पुनरावृत्ति हुई है। यद्यपि इस पंक्तियों में यमक अलंकार का भी बोध होता है, क्योंकि यमक अलंकार की परिभाषा के अनुसार जिस काव्य में किस शब्द की दो या दो से अधिक बार पुनरावृत्ति हो, लेकिन उनके अलग-अलग अर्थ हों तो वहाँ पर यमक अलंकार होता है। लेकिन यहाँ पर दोनो शब्द का समान अर्थ है, अतः यहाँ पर अनुप्रास अलंकार ही होगा।

Similar questions