Hindi, asked by sapnadevi1465, 3 months ago

बिना विचार घटना के पात्रों के बीच या कहानी लिखी जा सकती है यशपाल के इस विचार से आप क्या तक सहमत हैं​

Answers

Answered by msmeena143143
5

हम लेखक के इन विचारों से पूरी तरह से सहमत नहीं है कि बिना विचार घटना और पात्रों के कहानी लिखी जा सकती है क्योंकि प्रत्येक कहानी के पीछे कोई ना कोई घटना विचार अथवा पात्र अवश्य होता है उदाहरण के लिए लेखक की इस कहानी में लखनवी अंदाज को ही ले सकते हैं इस में लेखक ने कटाक्ष के लिए सारा ताना-बाना बुना है इसमें लेखक के इसी विचार की प्रमुखता है कि घटना के रूप में रेल यात्रा तथा पात्र के रूप में भी नवाब आ जाते हैं और कहानी बन जाती है

Answered by preet47673
3

Explanation:

इस विचार से मैं सहमत हूं कि क्योंकि बिना किसी बिना किसी घटना और पात्र के कोई भी कहानी नहीं लिखी जा सकती क्योंकि हर कहानी के पीछे एक घटना होती है और हर कहानी में कोई ना कोई होता है बिना किसी घटना और पात्र के तो कोई कहानी संभव ही नहीं है

Similar questions