बैण्ड चौडाई को परिभाषित कीजिए।
Answers
Answered by
2
बैंड चौड़ाई - श्रेणी LCR परिपथ में धारा आवृत्ति वक्र (अनुनाद वक्र ) पर स्थित अर्द्ध शक्ति बिंदुओं (अर्द्ध शक्ति आवृत्तियाँ
व
के संगत बिंदु ) के मध्य के अंतराल को बैंड चौड़ाई कहते है | इसे
से व्यक्त किया जाता है | <br> LCR परिपथ के लिए <br> बैंड चौड़ाई
Answered by
6
Answer:
बैण्ड चौड़ाई का तात्पर्य उस आवृत्ति परास से होता है जिस पर संचार व्यवस्था प्रचालित होती है।
Explanation:
- बैंड चौड़ाई वह आवृति परास है, जिस पर कोई उपकरण प्रचालित होता है अथवा स्पेक्ट्रम का वह भार जिसमें सिग्नल की सभी आवृतियाँ विद्यमान है।
- किसी सिगनल में अधिकतम तथा न्यूनतम आवृत्तियों के अन्तर को आवृत्ति परास कहते हैं। यही बैण्ड-चौड़ाई भी कहलाती है।
Similar questions