Accountancy, asked by ayushsharma162178, 4 months ago

बोनस अंश से आपका क्या अभिप्राय है?​

Answers

Answered by Anonymous
95

Explanation:

 \huge \bf \red{answer}

  • जब किसी कंपनी का कारोबार सुचारु रूप से चलता है और उसके लाभ की बड़ी राशि कोष के रूप में एकत्रित हो जाती है,

  • तो वह कंपनी बोनस शेयर जारी कर इस अतिरिक्त लाभांश को अपनी पूंजी (कैपिटल) में परिवर्तित करा लेती है।

  • यह बोनस शेयर कंपनी द्वारा जारी इक्विटी या प्रीफरेंस शेयरों के शेयरधारकों को उनके पास शेयरों की संख्या के अनुपात में निर्गमित यानी जारी किए जाते हैं।

  • कंपनी बोनस शेयर केवल अपने शेयरधारकों को ही जारी कर सकती है।

  • किसी भी कंपनी के शेयरधारकों को उस कंपनी के द्वारा बोनस शेयर जारी करने का लाभ होता है।

  • शेयरधारक का कंपनी में विश्वास बढ़ता है। ऐसी स्थिति में कंपनी के शेयरों के मूल्यों में भी वृद्धि हो जाती है।

  • बोनस शेयर के लिए कंपनी शेयरधारकों से कोई मूल्य नहीं लेती है।

____________________________

Similar questions