बापू गांधी को लोग आज भी क्यों पूछते हैं
Answers
Answer:
kya pata bhai gandhiji se pooch Lena and sorry for this type of answer
महात्मा गांधी से जुड़े ऐसे काफी किस्से हैं, जिन्हें सुनकर लोग आज भी दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं। महात्मा गांधी जब अपने एकमात्र कश्मीर दौरे (Gandhi in Kashmir) पर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। बताया जाता है कि उस वक्त झेलम के पुल पर थोड़ी-सी जगह भी नहीं बची थी। गांधीजी को कश्मीर तक ले जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा था। स्थानीय लोगों ने गांधी को ‘पीर’ कहा था।
गो-रक्षा शब्द का इस्तेमाल करने से भी बचते थे गांधीजी, वे कहते थे कि गो-रक्षक होने का दावा करने वाले ही गो-भक्षक होते हैं। गायों को रक्षा नहीं सेवा की जरूरत है। महात्मा गांधी की महानता से प्रभावित होने वालों में नेल्सन मंडेला और जॉन रस्किन तक कई दिग्गज हस्तियां शामिल हैं। वहीं उन पर भी लियो टॉल्सटॉय समेत कई दिग्गजों का प्रभाव रहा।
बिहार के डॉ. सैय्यद महमूद स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे। एक बार वह सेवाग्राम स्थित बापू के आश्रम गए थे। बताया जाता है कि उस वक्त डॉ. महमूद बीमार थे और डॉक्टरों ने ‘चिकन सूप’ लेने की सलाह दी, लेकिन आश्रम में मांसाहार की अनुमति नहीं थी। गांधीजी को यह जानकारी मिली तो उन्होंने डॉ. महमूद को आश्रम में ही रुकने के लिए कहा। साथ ही, उनके लिए चिकन सूप तैयार भी कराया।