Hindi, asked by smithvanessa7260, 1 year ago

बुढ़ापे को कोसों दूर रखनेवाली एक बीज केबारेमे जानकारी दीजिए

Answers

Answered by aniketkumar51
0
बीज में पौधे का भ्रूण के संरचनाओं को बीजपत्र कहते है। एक बीजपत्रोपरिक (अपरिपक्व उगना) और मूलांकुर (अपरिपक्व जड़) से जुड़ा होता हैं, जो बीजपत्र एक बीज भ्रूण का मध्य भाग है। बीजपत्र की संख्या इन दो समूहों की पौधों में अलग है और एकबीजपत्री और द्विबीजपत्री के मुख्य वर्गीकरण के लिए आधार बनाता है। एक बीज वाले एकबीजपत्री के पौधे में एक बीजपत्र है और द्विबीजपत्री पौधों में दो बीजपत्र है। (नोट: यदि आप मोनो = एक और di = दो जानते हैं तो यह आसानी से याद रख सकते .
Answered by shailajavyas
3

यह अलसी या तीसी का बीज है | अलसी या तीसी के बीज में पर्याप्त लिग्नांस पाया जाता है, जो कि एस्ट्रोजन और एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है | इसके ओमेगा-3 फ़ैटी एसिड हमारे शरीर को तंदुरुस्त रखने में सहायक होते हैं | अलसी मे एंटी एजिंग के गुण पाए जाते है | अलसी के बीज खाने से त्वचा स्वस्थ और स्निग्ध बनती है | ये बीज नाखून मजबूत और चिकने बनाते है, नेत्र-दृष्टि यथावत रहती है, बालों को टूटना रोकते  है और डैंड्रफ भी नष्ट करते है | इस तरह ये बुढ़ापे को कोसो दूर रखने की क्षमता रखते है |


Similar questions
Math, 7 months ago