बाप को पत्र लिखते हैं?
Answers
Explanation:
दून स्कूल, देहरादून।
दिनांक : 22-7-2021
पूज्य पिता जी,सादर प्रणाम।
अभी-अभी आपका पत्र मिला। घर में सबके कुशल समाचार पढ़कर प्रसन्नता हुई। आपने मेरी पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा है। मेरी पढ़ाई ठीक चल रही है। अगले सप्ताह प्रथम सत्र की परीक्षा आरम्भ होगी। इसके बाद दशहरे की छुट्टियाँ हो जाएँगी।इन छुट्टियों में मैं विद्यालय – परिवार के साथ भारत-दर्शन के लिए जा रहा हूँ। अत: मासिक व्यय के साथ-साथ आप 200 रुपये अतिरिक्त राशि के रूप में भिजवा दीजिए। माताजी को प्रणाम और पिंकी को प्यार।
आपका आज्ञाकारी पुत्र,
राजीवआठवीं, ‘सी’
Answer:
दून स्कूल, देहरादून।
दिनांक : 22-7-2021
पूज्य पिता जी,सादर प्रणाम।
अभी-अभी आपका पत्र मिला। घर में सबके कुशल समाचार पढ़कर प्रसन्नता हुई। आपने मेरी पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा है। मेरी पढ़ाई ठीक चल रही है। अगले सप्ताह प्रथम सत्र की परीक्षा आरम्भ होगी। इसके बाद दशहरे की छुट्टियाँ हो जाएँगी।इन छुट्टियों में मैं विद्यालय – परिवार के साथ भारत-दर्शन के लिए जा रहा हूँ। अत: मासिक व्यय के साथ-साथ आप 200 रुपये अतिरिक्त राशि के रूप में भिजवा दीजिए। माताजी को प्रणाम और पिंकी को प्यार।
आपका आज्ञाकारी पुत्र,
राजीवआठवीं, ‘सी’
Explanation:
hope it help you